Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCouple s Court Marriage Leads to Family Dispute and Police Intervention

प्रेमी युगल ने कोर्ट में की शादी, परिजनों ने थाने में हंगामा

कोतवाली क्षेत्र में प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की और कोतवाली पहुंचे। दोनों परिवारों के बीच नोकझोंक और हंगामा हुआ। प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ जाने से मना कर दिया। अंततः युवती के भाई ने पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 17 Sep 2024 01:07 PM
share Share

कोतवाली क्षेत्र के दो अलग गांव के प्रेमी युगल में कोर्ट मैरिज की और कोतवाली आ गए। कोतवाली में दोनों परिवारों के बीच नोकझोंक और हंगामा हुआ। प्रेमिका के जिद पर अड़ जाने पर उसके परिजनों ने कार्रवाई से इनकार करते हुए पुलिस से कार्रवाई न करने की बात कहकर घर की राह पकड़ ली। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती का काफी समय से इसी क्षेत्र के एक अन्य गांव के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों परिवारों के बीच शादी की बातचीत चली लेकिन बात नहीं बन पाई तो प्रेमी युगल पर पाबंदी लगाना शुरू कर दिया गया, लेकिन प्रेमी युगल अचानक पिछले दिनों घर से लापता हो गया और कोर्ट मैरिज कर मंगलवार को कोतवाली आ पहुंचा। प्रेमी युगल ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि वह बालिक हैं और स्वेच्छा से शादी कर ली है उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई जाए। जानकारी मिलने पर दोनों परिवार कोतवाली आ पहुंचे। दोनों ही परिवारों के बीच तीखी नोंकझोंक के बाद जमकर हंगामा होने लगा होने लगा तो पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्रामीणों को जमकर फटकारा। प्रेमिका ने जिद पकड़ ली कि वह मायके वालों के साथ बिल्कुल नहीं जाएगी और प्रेमी के साथ ही जिंदगी गुजारेगी। बेटी का रुख देखकर उसके परिवार के लोग पीछे हट गए। युवती के भाई ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि वह और उनके परिवार के लोग कोई कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

प्रेमी युगल बालिग हैं। युवती अपने मायके वालों के साथ नहीं जाना चाहती है। इसलिए उसके भाई ने लिखकर दे दिया है कि जब उसकी बहन शादी कर चुकी है और मायके वालों से कोई सम्बन्ध नहीं रखना चाहती तो उन्हें भी कोई आपत्ति नहीं है और वह कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते।

सुदेश पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक, ठाकुरद्वारा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें