पत्नी से कहासुनी के बीच पति ने काटी अपनी गर्दन, गंभीर
Moradabad News - पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक दंपति के बीच पैसे को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर युवक रवि ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेत डाली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी पत्नी ने...

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में पैसों को लेकर दंपति में विवाद हो गया। दोनों में झगड़ा हुआ तो क्षुब्ध होकर युवक ने धारदार हथियार से अपनी गर्दन रेत डाली। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र उमरी सब्जीपुर निवासी रवि पुत्र नन्हे बेलदारी करता है। रविवार दोपहर करीब एक बजे बच्चे की दवाई के पैसे को लेकर रवि का उसकी पत्नी से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर रवि ने धारदार हथियार से खुद का गला रेत डाला। उसके गले से खून की धार बहने लगी। चीखपुकार मचने पर परिवार के अन्य लोग और भी पहुंच गए। आनन-फानन में सभी उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां भर्ती करके उसका उपचार किया जा रहा है। अस्पताल ने उपचार शुरू करने के साथ ही पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी गई। इस मामले में अस्पताल पहुंची रवि की पत्नी रीनू ने बताया कि उसके छोटे बेटे कुणाल को दवाई के लिए ठाकुरद्वारा लेकर जाना था। इसी के पैसे को लेकर पति से बातचीत हो गई थी। कहासुनी के कुछ देर बाद रवि ने नशे की हालत में धारदार हथियार से खुद पर हमला कर लिया। इस संबंध में पाकबड़ा एसएचओ विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल से एक युवक के घायलावस्था में भर्ती होने की सूचना मिली है। किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।