Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCouple Defrauds Six Youths of 1 8 Lakh with Fake Dubai Job Offer

दुबई में नौकरी लगवाने के नाम पर 1.80 लाख ठगे

दुबई में नौकरी दिलाने का झांसा देकर कटघर क्षेत्र के एक दंपति ने छह युवकों से 1 लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए। फर्जी वीजा देने के बाद पैसे वापस मांगने पर आरोपी धमकाने लगे। गलशहीद थाना पुलिस ने मामले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 Oct 2024 07:30 PM
share Share

दुबई में नौकरी लगवाने का झांसा देकर कटघर क्षेत्र निवासी दंपति ने छह युवकों से 1 लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए। टोकने पर फर्जी वीजा दे दिया। पैसे वापस मांगने पर धमकी देने लगे। शिकायत पर गलशहीद थाना पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा इस्लामनगर गली नंबर-1 निवासी अमीर अहमद ने बीते दिनों एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि 12 जून, 2024 को उसकी मुलाकात कटघर के रहमतनगर गली नंबर-1 निवासी नदीम आलम से हुई थी। नदीम आलम और उसकी पत्नी तबस्सुम ने कहा कि वह लोग दुबई में अच्छी सैलरी वाली जॉब दिला देंगे। इस पर अमीर अहमद खुद व अपने साथी जीशान, जुनैद, मुर्सलीम, बिलाल समेत छह लोगों की दुबई में नौकरी लगवाने की बात की। नदीम और उसकी पत्नी ने इन सभी छह लोगों से 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिए और कहा कि 15 दिन में दुबई भिजवा देंगे। पीड़ित अमीर अहमद के अनुसार उन सभी ने ब्याज पर पैसे लेकर नदीम आलम को दिए थे। समय बीतने के बाद जब आरोपियों से पूछा तो टालमटोल करने लगे। इस पर सभी ने अपने पासपोर्ट और रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने कहा कि बस कुछ दिन में काम हो जाएगा। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ितों को वीजा दिया और कहा कि जल्द आप सब दुबई चले जाओगे। बाद में पीड़ितों को पता चला कि उन्हें जो वीजा दिया गया है वह फर्जी है। पीड़ितों ने रुपये वापस मांगे तो आरोपी नदीम आलम और उसकी पत्नी ने फर्जी केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित का आरोप है कि नदीम 2009 में धोखाधड़ी के ही मामले में मझोला थाने से जेल भी जा चुका है। शिकायत सुनने के बाद एसएसपी ने गलशहीद थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसओ गलशहीद सौरभ त्यागी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी नदीम आलम और उसकी पत्नी तबस्सुम के खिलाफ धोखाधड़ी व धमकाने का मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें