Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCorona 39 s active patients in Moradabad less than 250 and more than 100 containment zones

मुरादाबाद में कोरोना के एक्टिव मरीज ढाई सौ से कम और सौ से ज्यादा कंटेंनमेंट ज़ोन

Moradabad News - निर्यात कारोबार के दम पर पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले मुरादाबाद का नाम कुछ दिन पहले तक कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ते केसों से सुर्खियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 5 Nov 2020 12:31 PM
share Share
Follow Us on
मुरादाबाद में कोरोना के एक्टिव मरीज ढाई सौ से कम और सौ से ज्यादा कंटेंनमेंट ज़ोन

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

निर्यात कारोबार के दम पर पूरी दुनिया में पहचाने जाने वाले मुरादाबाद का नाम कुछ दिन पहले तक कोरोना संक्रमण के लगातार तेजी से बढ़ते केसों से सुर्खियों में आ गया था। अब संक्रमण की रफ्तार काफी थमी है। कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई सौ से भी नीचे पहुंच गई है इसके बावजूद यहां कंटेंटमेंट जोन का साया बरकरार है।

मुरादाबाद जिले में अब भी मौजूद 109 कंटेंटमेंट जोन कोरोना संक्रमण के चलते हालात अभी सामान्य नहीं होने की हकीकत बयां कर रहे हैं। कोविड 19 के जिला नोडल अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि कोरोना संक्रमण का एक केस आने पर भी संबंधित स्थान कंटेंटमेंट जोन में आ जाता है जोकि अगले 14 दिन तक बना रहता है अगर इस दौरान या फिर चौदहवें दिन ही नया केस आ जाता है तो फिर कंटेंटमेंट जोन की अवधि बढ़ जाती है। कोरोना संक्रमण के केस अपेक्षाकृत काफी घट जाने के बावजूद जिले के 109 इलाके इसी के चलते कंटेंटमेंट जोन में बने हुए हैं। शहर की कुछ पॉश कॉलोनियों से लगातार केस आने के चलते ये कॉलोनियां कंटेंटमेंट जोन के दायरे से बाहर नहीं निकल पा रही हैं। बुद्धि विहार, रामगंगा विहार, दीनदयाल नगर, आशियाना आदि कॉलोनियों का नाम इनमें सबसे ऊपर है। कंटेंटमेंट जोन में सार्वजनिक आयोजन आदि विभिन्न गतिविधियों पर बंदिशें लागू हैं जिसके चलते इसके अंतर्गत आने वाले इलाकों में अभी दिनचर्या सामान्य नहीं हो पा रही है।

एक महीने में चार गुना घटे कोरोना के सक्रिय केस

मुरादाबाद में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या के मामले में अक्तूबर और नवंबर की शुरुआत में काफी बड़ा अंतर साफ नजर आ रहा है। अक्तूबर की शुरुआत में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या एक हजार से ऊपर थी। जबकि, नवंबर की शुरुआत में सक्रिय मरीजों की संख्या ढाई सौ से नीचे दर्ज हो रही है। पिछले पंद्रह दिनों में एक्टिव केसों का आंकड़ा बहुत तेजी के साथ नीचे आया है।

अनलॉक के हर नए चरण संग मिली जोन में राहत

कोरोना संक्रमण के केसों की वजह से मुरादाबाद में कंटेंटमेंट जोन की संख्या साढ़े तीन सौ से ऊपर जा पहुंची थी। शुरुआत में कंटेंटमेंट जोन में बहुत ज्यादा बंदिशें होने के चलते जिंदगी ठहर जाने की स्थिति बन गई थी। मगर, अनलॉक शुरू होते ही स्थिति बदलने लगी। अनलॉक के हर नए चरण के साथ कंटेंटमेंट जोन में रह रहे लोगों को नई छूट मिलती रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें