कंट्रोल रूम में शिकायत तो कभी रिपोर्ट को घनघनाते रहे फोन
Moradabad News - कुंदरकी उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में दो कंट्रोल रूम बनाए गए। सुबह छह बजे से चुनावी ड्यूटी के अधिकारी और कर्मचारी कार्य स्थल पर पहुंच गए। एक कंट्रोल रूम में मतगणना रिपोर्ट का कार्य हुआ, जबकि दूसरे में...
कुंदरकी उपचुनाव के लिए कलेक्ट्रेट में दो कंट्रोल रूम बनाए गए। बुधवार की सुबह छह बजे ही चुनावी ड्यूटी के अधिकारी और कर्मचारी कार्य स्थल पहुंच गए। प्रथम कंट्रोल रूम में मतगणना रिपोर्ट संबंधी कार्य किया जा रहा था। वहीं द्वितीय कंट्रोल रूम में मतदान क्षेत्र से आ रहीं शिकायतों के निस्तारण का कार्य किया जा रहा था। दोनों ही कंट्रोल रूम में लगातार फोन की घंटी बजती रही। शिकायत प्राप्त होते ही संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी को सूचना देकर निस्तारण कराया गया। कंट्रोल रूम प्रभारी डीआईओएस डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि शुरुआती समय में ईवीएम में दिक्कत आई थी लेकिन तत्काल सही करा दिया गया था। वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी शिकायतें प्राप्त हुईं जिसको समय रहते निस्तारित करा दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।