करवाचौथ मनाकर ड्यूटी जा रहे ठेकेदार की हादसे में मौत
Moradabad News - करवाचौथ की छुट्टी के बाद बाइक सवार ठेकेदार महावीर की एक हादसे में मौत हो गई और उसका साथी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों कुंदरकी के एक प्लाई फैक्ट्री में काम कर रहे थे। अज्ञात वाहन की टक्कर से...
करवाचौथ की छुट्टी के बाद घर से फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे बाइक सवार ठेकेदार की हादसे में मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी में भर्ती करवाया था, जहां उपचार के दौरान ठेकेदार महावीर की मौत हो गई। साथी सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको मुरादाबाद रेफर कर दिया गया। पुलिस ने हादसा की सूचना मृतक के परिवार वालों को दी। सूचना के बाद लोग कुंदरकी सीएचसी पहुंच गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिलारी के धर्मपुर कला निवासी महावीर और सुनील दोनों कुंदरकी के कमालपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में मजदूरी और ठेकेदारी का काम करते है। सुबह महावीर अपने साथी सुनील के साथ बाइक से कमालपुर आ रहा था, जैसे ही वह कुंदरकी जलालपुर संपर्क मार्ग पर पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। महावीर की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।