Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsComplete Solution Day 21 Complaints Registered 4 Resolved on Spot in Kanth

कांठ में 21 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

Moradabad News - कांठ में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 21 फरियादियों ने शिकायतें दर्ज कराई। तहसील दिवस अधिकारी संत दास पंवार के नेतृत्व में 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 1 March 2025 09:42 PM
share Share
Follow Us on
कांठ में 21 शिकायतों में से 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण

कांठ। तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर व क्षेत्र के लगभग 21 फरियादियों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई, तहसील दिवस अधिकारी के निर्देशन में 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी बची अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम का गठन कर उप जिलाधिकारी ने ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ हल करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें नगर व क्षेत्र के 21 शिकायतकर्ताओं ने अपनी भिन्न-भिन्न प्रकार की शिकायती दर्ज कराई इन शिकायतों में बिजली विभाग आपूर्ति विभाग राजस्व विकास आदि की रही तहसील दिवस अधिकारी उप जिलाधिकारी संत दास पंवार के नेतृत्व में 4 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया इसके साथ ही उप जिला अधिकारी ने बाकी बची अन्य शिकायतों के लिए टीम का गठन करते हुए गुणवत्ता परक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस की मॉनिटरिंग शासन स्तर से होती है इसलिए संबंधित अधिकारी गंभीरता पूर्वक शिकायतों का निस्तारण करें। लापरवाही पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान तहसीलदार रामवीर सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत कांठ प्रियंका, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत उमरी कला श्वेतांक सारस्वत आदि सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

फोटो कांठ 2 शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें सुनते उप जिलाधिकारी संत दास पंवार

:-----------------

चार विभागों के विभागीय अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित, विभागीय स्पष्टीकरण के निर्देश

शनिवार को तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें तहसील स्तरीय अधिकारी पहुंचे जबकि चार विभागों इनमें सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण, सहायक विकास अधिकारी सहकारी समिति, सहायक विकास अधिकारी कृषि और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रतिनिधि अथवा विभागीय अधिकारी अनुपस्थित रहे जिस पर उप जिला अधिकारी ने संबंधित विभागों से विभागीय स्तर पर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने के स्पष्टीकरण  के  लिए  लिखा  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें