Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादComplete Resolution Day 35 Complaints Addressed in Kanth Tehsil

35 शिकायतों में से छह का निस्तारण

कांठ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 35 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया और अन्य शिकायतों के लिए टीम का गठन किया। एसडीएम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 16 Nov 2024 08:26 PM
share Share

कांठ। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 35 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। यहां छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनकी निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद उनका निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधी यदि कोई विवाद है तो उसमें राजस्व टीम के साथ पुलिस की टीम भी होनी चाहिए। संयुक्त रूप से ऐसी शिकायतों का निस्तारण कराएं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत, सीडीपीओ निगार पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, राजकीय बीज भंडार प्रभारी अनिल कुमार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें