35 शिकायतों में से छह का निस्तारण
कांठ में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ, जिसमें 35 फरियादी अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। अधिकारियों ने मौके पर छह शिकायतों का निस्तारण किया और अन्य शिकायतों के लिए टीम का गठन किया। एसडीएम...
कांठ। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 35 फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। यहां छह शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। अन्य शिकायतों का निस्तारण करने के लिए टीम का गठन करते हुए मौके पर जाकर पारदर्शिता के साथ निस्तारण के निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम प्रिंस वर्मा ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनकी निष्पक्ष रूप से जांच करने के बाद उनका निस्तारण किया जाए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि संबंधी यदि कोई विवाद है तो उसमें राजस्व टीम के साथ पुलिस की टीम भी होनी चाहिए। संयुक्त रूप से ऐसी शिकायतों का निस्तारण कराएं। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गिरीश पंत, सीडीपीओ निगार पूर्ति निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, राजकीय बीज भंडार प्रभारी अनिल कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।