Community Health Camp Conducts 9 Sterilizations in Kanth कांठ, सीएचसी कांठ में हुए नसबन्दी ऑपरेशन , Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCommunity Health Camp Conducts 9 Sterilizations in Kanth

कांठ, सीएचसी कांठ में हुए नसबन्दी ऑपरेशन

Moradabad News - कांठ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 9 लोगों के सफल नसबंदी ऑपरेशन किए गए। महिलाओं को नसबंदी के बाद सावधानी बरतने और पोषक तत्वों का सेवन करने के लिए प्रेरित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 20 March 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
कांठ, सीएचसी कांठ में हुए नसबन्दी ऑपरेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 9 लोगों के नसबंदी ऑपरेशन किए गए। गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 11 लोगों के रजिस्ट्रेशन किये गये थे। शिविर में 9 लोगों के सफल नसबंदी ऑपरेशन किए गए। इस दौरान महिलाओं को नसबंदी के बाद सावधानी बरतने की अपील की गई। महिलाओं को नसबंदी के बाद पोषक तत्वों का सेवन करने एवं घर में स्वच्छता रखने के लिए प्रेरित किया गया। ऑपरेशन के बाद महिलाओं को उनके निजी आवास पर एंबुलेंस द्वारा छोड़ा गया। महिलाओं के तीमारदारों से आवाहन किया गया कि घर और आसपास सफाई रखें।

------------------

सर्वसमाज के होली मिलन कार्यक्रम में खेली गई फूलों की होली

फोटो कांठ 1 समारोह में मंच पर उपस्थित गणमान्य व्यक्ति।

कांठ। गुरुवार को सर्व समाज का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें फूलों की होली खेली गई। सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर शुभकामनाएं प्रदान की।

आयोजित कार्यक्रम में नगर के वरदान बैंक्विट हॉल में होली मिलन में अतिथियों ने एक दूसरे पर फूलों की वर्ष यानी फूलों से होली खेलकर गले मिले और एक दूसरे को शुभकामनाएं प्रदान की साथ ही होली के गीत, गजल आदि के माध्यम से होली मिलन कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि प्रकाश ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ विजय सिंह चौहान, राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह, सपा के पूर्व विधायक अनिसुरहमान सैफी, मास्टर धर्मपाल सिंह बिश्नोई, राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रिंस शर्मा, डॉक्टर युसूफ, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉक्टर सिराजुद्दीन अंसारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका सारिका सिंह आदि सहित काफी संख्या में संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे। संचालन कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर अशोक चौहान एवं प्रिंस शर्मा ने किया।

-----------------------

मारपीट के मामले में चार के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

कांठ। नौ दिन पहले गन्ने की फसल की बुआई के मामले को लेकर हुई मारपीट के मामले में थाना कांठ पुलिस ने तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

ग्राम बेगमपुर निवासी रोहित पुत्र रामवीर सिंह,उपदेश कुमार पुत्र हरि सिंह में 11 मार्च को खेत पर गन्ने की बुआई करने को लेकर मारपीट हो गई थी, इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हुआ और उपदेश कुमार की आंख पर चोट लग गई थी। थाना पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भेज कर एक पक्ष के खिलाफ उसी दिन केस दर्ज कर लिया। बुधवार को थाना कांठ पुलिस ने दूसरे पक्ष के रोहित पुत्र रामवीर सिंह की तहरीर के आधार पर मोहित, उपदेश, प्रशांत, महिपाल सिंह चार लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

------------------

अवैध नर्सिंग होम संचालकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

कांठ। अवैध रूप से नर्सिंग होम चलाने के मामले में थाना पुलिस ने चिकित्साधीक्षक की तहरीर पर नर्सिंग होम संचालकों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव चौधरी ने 13 मार्च को एस के हॉस्पिटल कासमपुर कांठ का निरीक्षण किया था, जिसमें उन्होंने एक महिला मरीज के ऑपरेशन करने के संबंध में अस्पताल के संचालक मोहम्मद फहीम एवं फारुख से अस्पताल के पंजीकरण के बारे में जानकारी की गई तो वह रजिस्ट्रेशन नहीं दिखा पाए थे। जिस पर चिकित्सा अधीक्षक ने जब ऑपरेशन करने वाले चिकित्सक का नाम मालूम किया तो डॉक्टर आरिफ रसूल बताया गया था। अस्पताल का पंजीकरण न होने और उसमें ऑपरेशन का मरीज भर्ती होने, अस्पताल संचालकों के पास कोई डिग्री डिप्लोमा ना होने, मौके पर दवाइयां, ऑक्सीजन, सिलेंडर, डिलीवरी टेबल, सात बैड अस्पताल में मिले थे। महिला मरीज को सीएचसी कांठ में 102 एंबुलेंस से भिजवाकर अस्पताल को सील कर दिया था। निरीक्षण के बाद चिकित्सा अधीक्षक ने थाना कांठ पुलिस को तहरीर दी थी। जिस पर गुरुवार को थाना पुलिस ने चिकित्सा अधीक्षक की तहरीर पर अवैध अस्पताल के संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।