Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCommunity Harmony Campaign IFTM University Hosts Rally and Painting Competition

पेंटिंग प्रतियोगिता में अंशिका ने मारी बाजी

मुरादाबाद में आईएफटीएम विश्वविद्यालय ने सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के तहत रैली और पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। कुलसचिव प्रो. संजीव अग्रवाल ने सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 10:11 PM
share Share

मुरादाबाद। आईएफटीएम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई एवं स्कूल ऑफ सांइसेज के संयुक्त तत्वावधान में सांप्रदायिक सद्भाव अभियान सप्ताह के अंतर्गत सांप्रदायिक सद्भाव रैली तथा पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि के कुलसचिव प्रो.संजीव अग्रवाल ने कहा कि सांप्रदायिक सद्भाव को बनाए रखने के लिए परस्पर संयम बरतने के साथ ही एक दूसरे के प्रति आदरभाव और सम्मान भी जरूरी है। एनएसएस के स्वयंसेवकों व विवि के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों द्वारा विवि परिसर में ‘सांप्रदायिक सद्भाव रैली निकाली गई, इसमें 75 से अधिक विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, पेंटिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ.तृप्ति पांडेय एवं रुचि चौधरी के अनुसार अच्छे प्रदर्शन के आधार पर छात्रा अंशिका चौधरी ने प्रथम, सौम्या यादव और छात्रा फरहा क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें