Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCommitment of 35 lakh in the name of selling house FIR order

मकान बेचने के नाम पर 35 लाख की ठगी, एफआईआर के आदेश

Moradabad News - मकान बेचने के नाम पर अगवानपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने अमरोहा के दुकानदार के 35 लाख रुपये हड़प लिए। रकम लेने के बाद भी मकान का बैनामा नहीं किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 20 March 2021 07:11 PM
share Share
Follow Us on

मकान बेचने के नाम पर अगवानपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर ने अमरोहा के दुकानदार के 35 लाख रुपये हड़प लिए। रकम लेने के बाद भी मकान का बैनामा नहीं किया। पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए हैं।

अमरोहा के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव अलीपुरा निवासी दुकानदार मकसूद हसन ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर ठगी की शिकायत की। मकसूद हसन ने बताया कि उसने अपने साथी वाजिद और संजीव कुमार व राजीव कुमार के साथ मिलकर एक मकान खरीदने का निर्णय लिया था। मकसूद के अनुसार उन्होंने अगवानपुर में 200 गज में बने दो मंजिला मकान का सौदा उमर सैफी से 35 लाख में तीन साल पहले किया था। इसके लिए एडवांस में पांच लाख रुपये देकर एग्रीमेंट किया गया था। बाद में उमर सैफी और उसके बेटे को पांच लाख रुपये दिए। इसके बाद मई 2018 में 25 लाख रुपये और दे दिए। लेकिन पूरा पैसा लेने के बाद भी उमर ने मकान की रजिस्ट्री नहीं की। कहने पर वह टालमटोल करने लगा। शिकायत करने पर एक बाद अगवानपुर चौकी में तत्कालीन चौकी प्रभारी संदीप बालियान के समय में समझौता हुआ और आरोपी ने पूरी रकम वापस करने की बात कही, लेकिन फिर भी नहीं किया। पैसे मांगने पर गाली गलौच कर धमकी देने लगा। इसके बाद परेशान होकर मकसूद हसन ने एसएसपी से गुहार लगाई। मामले में एसएसपी ने सिविल लाइंस एसएचओ के एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें