एडिशनल कमिश्नर ने परीक्षा में चयनित बच्चों को किया पुरस्कृत
Moradabad News - अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता ने राम सिंह सेंटर पर हाईकोर्ट और उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित छात्रों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने छात्रों को अनुशासन से पढ़ाई करने का आह्वान किया...

अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता मंगलवार को नगर पहुंचे, जहां उन्होंने राम सिंह सेंटर पर हाईकोर्ट में स्टेनो और उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। उन्होंने स्टूडेंटस को संबोधित करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए अनुशासन में रहते हुए शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने सेंटर संचालक मुनेश चौहान के सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। कहा यदि शिक्षक अभिभावक बनकर कार्य करता है तो उसके छात्र विभिन्न पदों पर पहुंच कर देश की सेवा और अपने परिवार का नाम जरूर रोशन करते हैं। उन्होंने हाईकोर्ट में स्टेनो के पद पर चयनित रुचि चौहान- कांठ, सुमन कौर -चकफेरी, मुबारिक हुसैन-रुस्तमपुर, नितिन चौहान -खिचड़ी, सचिन त्यागी -किवाड़, विशाल कुमार -जलीलपुर बक्काल, काजल चौहान - शाहिदपुर के साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित शाहनवाज - शादीपुर, अमित कुमार नगीना (बिजनौर), शिवानी -डाडी, आरती -जलीलपुर अनीता -सिरसा, सुमित कुमार-गंगाधरपुर को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
उनके साथ क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी मुरादाबाद मंडल डॉक्टर अजय पांडे मौजूद रहे। इससे पूर्व केंद्र पर पहुंचने पर केंद्र संचालक मुनेश चौहान द्वारा अधिकारियों का बुके देकर भव्य स्वागत किया गया। फोटो कांठ 4, राम सिंह सेंटर पर चयनित छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते अपर आयुक्त प्रशासन सर्वेश कुमार गुप्ता व अन्य। क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी डॉक्टर अजय पांडे और केंद्र संचालक मुनेश चौहान।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।