Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsColor of Ekadashi Festival Celebrated with Traditional Procession and Community Support

ढोल-नगाड़ों के साथ निकला गया एकादशी का जुलूस

Moradabad News - नगर में रंग की एकादशी का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ परंपरागत तरीके से निकाला गया। जुलूस पीपलटोला स्थित श्रीशिवधाम पंचशील मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मोहल्लों से होता हुआ संपन्न हुआ। इस दौरान लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 9 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
ढोल-नगाड़ों के साथ निकला गया एकादशी का जुलूस

नगर में रंग की एकादशी का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ परंपरागत ढंग से रंग गुलाल उड़ाकर निकाला गया, साथ ही लोगों ने शोकाकुल परिवारों में पहुंचकर रंग गुलाल लगाकर शोक को उठाया। रविवार को नगर में परंपरागत ढंग से पीपलटोला स्थित श्रीशिवधाम पंचशील मन्दिर से रंग की एकादशी का जुलूस ढोल नगाड़ों के साथ शुरू किया गया। जुलूस जमुनावाला,खाकेश्वर मंदिर, कोतवाली गेट, बुध बाजार आदि मोहल्ले से होता हुआ पीपलटोला में पहुंचकर संपन्न हुआ। जुलूस में जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया। जुलूस के दौरान तमाम लोगों ने शोकाकुल घरों में पहुंचकर परिजनों को रंग गुलाल लगाकर शोक उठाया गया। इस दौरान रुद्रदत्त शर्मा,दिनेश कुमार पूठिया, अनुज शर्मा, अनुज सक्सेना, अप्रित शर्मा, दिपेश शर्मा, संजीव चौहान, नत्थूलाल शर्मा, सुनील पूठिया, पवन पुष्पद, शरद पूठिया, जोनू मिश्रा आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।