Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCleaning workers conference today ministers and legislators will gather

सफाई मजदूर सम्मेलन आज, जुटेंगे मंत्री और विधायक

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संयुक्त संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन आज होगा। पंचायत भवन में होने वाले सम्मेलन में नगर विकास राज्य मंत्री समेत कई विधायक आएंगे। कर्मचारी नेता अपनी समस्याओं को उठाएंगे। सफाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 15 Feb 2020 08:03 PM
share Share

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संयुक्त संघर्ष मोर्चा का सम्मेलन आज होगा। पंचायत भवन में होने वाले सम्मेलन में नगर विकास राज्य मंत्री समेत कई विधायक आएंगे। कर्मचारी नेता अपनी समस्याओं को उठाएंगे। सफाई कर्मचारी संगठन ने सम्मेलन की तैयारी की है। संगठन बड़े सम्मेलन की कई दिनों से तैयारी कर रहा था।

रविवार को होने वाले सम्मेलन में पंचायती राज मंत्री भूपेन्द्र सिंह के अलावा नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता के अलावा अन्य विधायक व पूर्व मंत्री शिरकत करेंगे। सम्मेलन में कर्मचारी अपनी ताकत दिखाएंगे। कर्मचारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओमीलाल वाल्मीकि का कहना है कि सम्मेलन में कर्मियों से जुड़े कई मुद्दे उठेंगे। खासकर पूरे प्रदेश में निगम में ठेका प्रथा समाप्त करने, समान काम, समान वेतन और संविदा कर्मियों को नियमित करने के बिन्दु प्रमुख मुद्दा बनेंगे।सम्मेलन को सफल बनाने के लिए शनिवार को कर्मचारी संगठनों की बैठक हुई जिसमें मुरारी लाल शेषन, रंजीत सिंह काका, अमित भारती, राजू चालक, छोटे लाल, अनिल, महेन्द्र, संतलाल, राम बाबू, जितेन्द्र, सनी, भारत बाबू, श्याम कुमार साहू, किशन, हरिओम वाल्मीकि, सुनील कांत आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें