आयुर्वेदिक अस्पताल बनवाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
बिलारी में नागरिक एकता परिषद ने राज्यमंत्री गुलाब देवी से मिलकर नगर में आयुष चिकित्सालय बनाने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजकीय भूमि का जिक्र किया...
बिलारी। नागरिक एकता परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यमंत्री गुलाब देवी से संपर्क करके नगर बिलारी में आयुष चिकित्सालय बनवाने जाने के संबंध में ज्ञापन प्रेषित किया। नागरिक एकता परिषद का प्रतिनिधिमंडल राज्यमंत्री गुलाब देवी से मिला। उन्होंने बिलारी में आयुष चिकित्सालय बनवाए जाने के संबंध में मुख्यमंत्री योगी को संबोधित ज्ञापन राज्यमंत्री को सौंपा। मांग की कि नगर के गाटा संख्या 957 के अंतर्गत राजकीय भूमि उपलब्ध है यह भूमि आयुष चिकित्सालय के लिए प्राप्त है। 2017 में यह भूमि इस कार्य के लिए उपलब्ध थी। लेकिन अभी तक इस पर आयुष चिकित्सालय नहीं बन पाया है जबकि बीच-बीच में भू माफिया इस पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं और नगर वासियों को संघर्ष करके उनसे जमीन मुक्त करनी पड़ती है। मांग उठाई कि नगर में आयुष चिकित्सालय बनवाया जाए। नागरिक परिषद बिलारी के प्रतिनिधि मंडल में प्रेम कुमार प्रेम, कौशल क्रांतिकारी आदि ने भाग लिया। ज्ञापन में डॉक्टर राकेश रफीक, शकील अहमद साबरी, राकेश जैन, प्रवेश कुमार सभासद, केपी सिंह राणा, तिलक राज चांदना, सुनील आर्य, मोहम्मद आसिफ कमल, प्रेम कुमार प्रेम, विजय सिंह,ब्रज रतन सभासद, निहाल सिंह,राजेंद्र सहदेव,गजराम सिंह बाल्मीकि, रवि शंकर आदि के हस्ताक्षर मौजूद हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।