Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsChristmas Celebration at Methodist Church in Sirsi Prayer and Festivities
सिरसी में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस
Moradabad News - नगर पंचायत सिरसी के मेथोडिस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमस डे मनाया गया। फादर रविन्द्र ने प्रार्थना कराई और प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर उपदेश दिए। चर्च को रंगीन लाइटों से सजाया गया और कार्यक्रम में संगीत...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 25 Dec 2024 06:11 PM
नगर पंचायत सिरसी में संभल मुरादाबाद मार्ग स्थित मेथोडिस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमय-डे मनाया गया। फादर रविन्द्र ने सामूहिक प्रार्थना कराई और बाइबल के वचन के प्रभु यीशु मसीह के जन्म के विषय मे उपदेश दिए। दूसरी ओर उम्मेदपुर ईसागढ़ में फादर जगत सिंह ने प्रार्थना कराई। इस अवसर पर चर्च को रंगबिरंगी लाइटों से सजाया गया और स्टेज के प्रोग्राम सहित संगीत का माहौल रहा। इस दौरान मोहिनी, शिरोन, सगीता, संगीता मसीह, मुमताज मसीह, प्रताप मसीह, राजीव मसीह, अमित, सुमित, दीपक, गौरव, जितिन, आशीष, विकास आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।