चिटफंड कंपनी खोलकर चार करोड़ ठगने वाला मास्टर माइंड भेजा गया जेल
चिटफंड कंपनी खोलकर चार करोड़ रुपए की ठगी करने वाले मास्टर माइंड को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वहां उसे जेल भेज दिया गया। फरार जालसाजों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी...
चिटफंड कंपनी खोलकर चार करोड़ रुपए की ठगी करने वाले मास्टर माइंड को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया। वहां उसे जेल भेज दिया गया। फरार जालसाजों की तलाश में पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सभी को पकड़कर जेल भेजा जाएगा।
मझोला के कांशीराम नगर निवासी राजेंद्र सिंह ने 2012 में ग्रांड हैरीटेज इंडिया लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी खोली थी। आलीशान आफिस खुशहालपुर में खोला। कम समय में पैसा दो गुना करने का झांसा लोगों को दिया था। तमाम लुभावनी स्कीम भी लांच की थीं। यूपी, उत्तराखंड व दिल्ली में एजेंट भी रखे थे। उन्होंने कुछ ही समय में कंपनी में मोटा निवेश करा दिया। पैसा वापस करने का समय आया तो नोटबंदी का हवाला देकर राजेंद्र सिंह ने कंपनी बंद कर दी थी। तभीसे वह निवेशकों को टरका रहा था। आशीष कुमार ने राजेंद्र सिंह, उसकी पत्नी मायावती, बेटा प्रहलाद व बेटियां रचना व अर्चना निवासीगण कांशीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार को ठगी के शिकार लोगों ने जाल बिछाकर कंपनी के मालिक राजेंद्र सिंह को कांशीराम नगर स्थित एक घर से पकड़ लिया। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि फरार नामजदों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश मझोला पुलिस को दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।