चार करोड़ लेकर रातों- रात चिटफंड कंपनी फरार

मझोला थाना क्षेत्र से रातों रात एक और चिटफंड कंपनी लोगों के चार करोड़ लेकर फरार हो गई। कम समय में पैसा दो गुना करने का झांसा देकर कंपनी ने बेरोजगारों को जाल में फंसाया था। एसएसपी के निर्देश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 10 Oct 2019 08:39 PM
share Share

मझोला थाना क्षेत्र से रातों रात एक और चिटफंड कंपनी लोगों के चार करोड़ लेकर फरार हो गई। कम समय में पैसा दो गुना करने का झांसा देकर कंपनी ने बेरोजगारों को जाल में फंसाया था। एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को कंपनी के मालिक समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने रिकार्ड खंगाला तो यूपी ही नहीं दिल्ली और उत्तराखंड के लोगों को भी शिकार बनाए जाने का खुलासा हुआ। गुरुवार देर शाम ठगी के शिकार लोगों ने कंपनी के मालिक को कांशीराम नगर स्थित एक घर से पकड़ लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मझोला के कांशीराम नगर निवासी राजेंद्र सिंह ने 2012 में ग्रांड हैरीटेज इंडिया लिमिटेड नाम से चिटफंड कंपनी खोली थी। आलीशान आफिस खुशहालपुर में खोला। कम समय में पैसा दो गुना करने का झांसा लोगों को दिया। तमाम लुभावनी स्कीम भी लांच की। बड़ी संख्या में मंडल के अलावा यूपी, उत्तराखंड व दिल्ली में एजेंट रखे। उन्हें लालच दिया गया कि एक हजार रुपए कंपनी में जमा कराने पर साठ रुपए उन्हें दिए जाएंगे। देखते ही बड़ी संख्या में बेरोजगारों में एजेंट बनने की होड़ लग गई। कुछ ही समय में उन्होंने कंपनी में मोटा निवेश करा दिया। पैसा वापस करने का समय आया तो नोटबंदी का हवाला देकर राजेंद्र सिंह ने कंपनी बंद कर दी। बदले में हैरीटेज कार्पोरेशन इंडिया लिमिटेड नाम से दूसरी कंपनी बना ली। निवेशकों से पांच माह के अंदर पैसा लौटाने का समय मांगा। इसी प्रकार वह लगातार निवेशकों को टरकाता रहा। संभल निवासी आशीष कुमार समेत एक दर्जन से अधिक लोगों ने शिकायत एसएसपी अमित पाठक से की। इसके बाद मझोला थाने में राजेंद्र सिंह, उसकी पत्नी मायावती, बेटा प्रहलाद व बेटियां रचना व अर्चना निवासीगण कांशीराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को ठगी के शिकार लोगों ने जाल बिछाकर कंपनी के मालिक राजेंद्र सिंह को कांशीराम नगर स्थित एक घर से पकड़ लिया। पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी। एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया कि फरार अन्य आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें