Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsChildren s Fair to Celebrate Bal Diwas in Muradabad Schools with Activities and Funds

आंगनबाड़ी केंद्रों में भी लगेगा बाल मेला, सामने आएंगी प्रतिभाएं

Moradabad News - मुरादाबाद में बाल दिवस पर सभी स्कूलों के आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य 3 से 6 साल के बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। केंद्रों को 1500 रुपये दिए जाएंगे और मेले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 12 Nov 2024 09:31 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। बाल दिवस पर गुरुवार को प्रदेश के सभी स्कूलों में संचालित पूर्व प्राथमिक शिक्षा के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने सूबे के सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को इसके लिए पत्र लिखा है। बताया है कि को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र को 1500 रुपये जारी किए जा रहे हैं। 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्देश्य तीन से छह साल तक के बच्चों की प्रतिभा को निखारना है। प्रत्येक को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र को इस आयोजन के लिए विभिन्न खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम और शैक्षिक गतिविधियों की रूपरेखा तैयार करनी होगी।

आंगनबाड़ी केंद्र में कविता सुनाने से लेकर, वस्तुओं को छोटे से बड़े के क्रम में बांटना, रस्सी पर चलना आदि गतिविधियां कराई जाएंगी। मेले का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के बीच होगा। मुरादाबाद में 563 को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल मेला लगाया जाएगा। साथ ही इन केंद्रों के लिए 1500 रुपये जारी किए जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें