बाल आश्रय गृह:अनियमितताओं में घिरी संस्था,डीपीओ ने कार्रवाई को लिखा पत्र
Moradabad News - खुला बाल आश्रय गृह की मान्यता का नवीनीकरण कराए बिना संस्था संचालित करना मुसीबत बन गया है। न्यायपीठ की रिपोर्ट के बाद अब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने निदेशक महिला कल्याण को पत्र भेजकर संस्था में...
डिजिटल के लिए,
मान्यता खत्म के बाद भी संस्था चलाने, बिना अनुमति बाहर के बच्चे रखने जैसे तमाम आरोप संस्था पर लगे
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने निदेशक महिला कल्याण को पत्र भेजकर आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा
मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता
सालों से रेलवे हरथला कालोनी में चल रहे खुला बाल आश्रय गृह पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। संस्था में अनियमितताओं की लगातार मिल रही शिकायत और मान्यता खत्म होने के बाद भी अब तक नवीनीकरण न कराने जैसे तमाम मामलों से मामला बिगड़ता नजर आने लगा है। सीडब्लूसी के निरीक्षण में बाहरी बच्चों को बिना अनुमति रखने और संस्था का नवीनीकरण खत्म होने की जानकारी न देने संग तमाम अनियमितताओं की रिपोर्ट देने के बाद अब जिला प्रोबेशन अधिकारी ने भी निदेशक,महिला कल्याण को पत्र भेजकर संस्था में लगातार गड़बड़ी मिलने और मान्यता का नवीनीकरण पांच महीने बाद भी न कराने समेत तमाम अनियमितताओं की जानकारी देते हुए संस्था के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। डीपीओ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि संस्था में लंबे समय से अनियमितताएं मिलने पर समय समय पर चेतावनी दी गई,इसके बाद मान्यता खत्म होने के बाद भी इसकी जानकारी दिए बिना लगातार संचालित करने को गलत ठहराया। ऐसे स्थिति में संस्था पर कार्रवाई आवश्यक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।