ऑपरेशन के दौरान दो साल के मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा।
Moradabad News - पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद में एक अस्पताल में शनिवार रात ऑपरेशन के दौरान दो साल के बच्चे प्रिंस की मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया, जिसके कारण डॉक्टर और स्टाफ...

पाकबड़ा थाना क्षेत्र के नया मुरादाबाद स्थित एक अस्पताल में शनिवार रात ऑपरेशन के दौरान दो साल के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। डॉक्टर और स्टाफ अस्पताल छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया। संभल जिले के सिरसी निवासी शिवानी ने अपने दो साल के मासूम बेटे प्रिंस को उपचार के लिए पाकबड़ा क्षेत्र के नया मुरादाबाद सेक्टर पांच स्थित अस्पताल में भर्ती कराया था। शिवानी के अनुसार प्रिंस की आंतों में परेशानी थी। डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की बात कही थी। शिवानी के अनुसार शनिवार रात ऑपरेशन के दौरान प्रिंस की मौत हो गई। जब डॉक्टर ने परिजनों को मौत की खबर दी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए परिजनों ने लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामा देख डॉक्टर और स्टाफ के लोग अस्पताल छोड़कर भाग निकले। हंगामे की सूचना पाकर पाकबड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने परिजनों को समझाबुझा कर शांत कराया। एसएचओ पाकबड़ा विनोद कुमार ने बताया कि अस्पताल में हंगामा की सूचना पर पुलिस गई थी। परिवार वालों ने कोई तहरीर नहीं दी है। यदि तहरीर मिलती है तो जांच करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।