Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादChecking Power theft caught in twenty houses in Sitapuri area

चेकिंग: सीतापुरी इलाके में बीस घरों में पकड़ी बिजली चोरी

मुरादाबाद। हाई लाइन लॉस इलाके में बिजली चोरों की धरपकड़ को मंगलवार सुबह बिजली टीम ने कार्रवाई की। सीतापुरी बिजलीघर से जुड़े चार पांच इलाकों में टीम ...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 19 Jan 2021 06:20 PM
share Share

मुरादाबाद। हाई लाइन लॉस इलाके में बिजली चोरों की धरपकड़ को मंगलवार सुबह बिजली टीम ने कार्रवाई की। सीतापुरी बिजलीघर से जुड़े चार पांच इलाकों में टीम ने चोरी के बीस केस पकड़े। सभी के खिलाफ बिजली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

शहर के अतिसंवेदनशील इलाके में मंगलवार को डिवीजन तृतीय के सीतापुरी इलाके में एसडीओ के निर्देश पर जेई विकास राजपूत और लाइन स्टाफ ने चेकिंग की। टीम ने आजाद नगर,मंसूरी कालोनी,रहमत नगर में बीस चोरियां पकड़ी। कुछ मीटर से पहले कट लगाकर बिजली चोरी करते मिले तो कई सीधे तार डालकर बिजली चुराते मिले। सीतापुरी एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि लगातार अभियान के बावजूद बिजली चोरों के हौसले पस्त नहीं हो रहे हैं। ऐसे लोग हर दिन नई तरीके से चोरी कर विभाग को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कहा कि विभाग ने भी तय कर रखा है कि जब तक बिजली चोरी नहीं खत्म करा लेते,चुप नहीं बैठेंगे।

-------

बिजली चोरी व बकाएदारों को अब नहीं मिलेगी पार्ट पेमेंट की सुविधा

मुरादाबाद। वरिष्ठ संवाददाता

बिजली चोरों व पुराने बकाएदारों को विभाग की ओर से अभी तक दी जा रही पार्ट पेमेंट सुविधा को बंद कर दिया गया है। अधीक्षण अभियंता ने सभी डिवीजन के एक्सईएन को निर्देश देकर किसी भी हाल में बकाएदार या चोरी में पकड़े गए लोगों को पार्ट पेमेंट की सुविधा न देने को कहा है। कहा कि चोरी करने वाले पहले चोरी करते हैं और फिर विभाग को रकम टुकड़े में देते हैं। ऐसे लोगों को लेकर विभाग सख्त हुआ है। विभाग के इस कदम से बिजली चोरी करने वालों को झटका लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें