केरल से काम करके लौट रहे टूरिस्ट बस में सवार लोगों का सीएचसी पर कराया पुलिस ने चेकअप
Moradabad News - केरल से काम करके लौट रहे टूरिस्ट बस में सवार लोगों का सीएचसी पर कराया पुलिस ने...
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के आसपास गांव के लोग जो कि केरल में बार्बर का काम करते थे। टूरिस्ट बस द्वारा वापस लौटे तो पुलिस ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा दिया । जहां सभी का चेकअप किया गया। इसके बाद सभी यात्री ओके मिले। किसी को भी किसी प्रकार की समस्या नहीं थी। लिहाजा उन्हें गंतव्य को रवाना किया गया। बिलारी के गांव बीरमपुर सहित आसपास क्षेत्र के अनेकों परिवार केरल में बार्बर का काम करते थे। कोरोना वायरस के चलते सभी लोग केरल से वापस लौटे तो मथुरा से उन्होंने एक टूरिस्ट बस यहां आने के लिए के लिए किराये पर ली क्योंकि साधन नहीं थे ।लिहाजा सभी एक टूरिस्ट बस से आ रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने टूरिस्ट बस को रोका। पूछताछ के दौरान पता लगा कि सभी केरल से आ रहे हैं। लिहाजा सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए बस को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले कर आई। पुलिस ने सभी यात्रियों का परीक्षण कराया। इसके बाद 26 यात्रियों की चेकिंग की गई। चेकिंग के बाद सभी को क्लीन चिट दे दी गई।जिसके बाद यात्री टूरिस्ट बस से रवाना हो गए। पूरा मामला चर्चा का विषय बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।