मेधावी को स्कूटी देकर किया सम्मानित
Moradabad News - चौधरी शिवचरण सिंह इंटर कॉलेज ताजपुर माफी में वार्षिकोत्सव और परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कक्षा 10 और 12 के...

चौधरी शिवचरण सिंह इंटर कॉलेज ताजपुर माफी में वार्षिकोत्सव एवं परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं शैक्षणिक उपलब्धियों की प्रस्तुति दी। यूपी बोर्ड की कक्षा 10 और 12, सत्र 2023-24 के मेधावियों को मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी गुलाब चंद्र, कटघर पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप सिंह, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेश यादव, मूंढापांडे ब्लॉक प्रमुख डॉ. नवदीप यादव ने पुरस्कार स्वरूप स्कूटी देकर पुरस्कृत किया। हाईस्कूल में वर्ष 2023 में अंशिका प्रथम रहीं। इसी तरह रिदा फातमा व निधि तृतीय रहीं। इसी तरह इंटर में रश्मि ने बाजी मारी थी। रीतिका व खुशी क्रमश: द्वितीय व तृतीय रहीं। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक सत्यपाल सिंह, कुशल यादव, विक्की प्रजापति, राफिया अब्बास, काजल यादव, कुलदीप सिंह, राम सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।