Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsChallenges in Aadhaar Card Issuance Impacting DBT for Children and Seniors

सात बीआरसी पर ऑपरेटर ही नहीं, आधार बनवाने में रोड़ा

Moradabad News - बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के आधार कार्ड बनवाने में कमी आ रही है। कई ब्लॉकों में मशीनें नहीं हैं और ऑपरेटर की कमी से आधार कार्ड बनाने में दिक्कत हो रही है। इससे 6 लाख बच्चों के आधार पेंडिंग हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 7 Jan 2025 10:42 PM
share Share
Follow Us on

बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के हित के लिए किए जा रहे प्रयासों में कुछ न कुछ कमी रह जा रही है। परिषदीय स्कूलों में बच्चों के नए आधार कार्ड बनवाने और संशोधन के लिए प्रत्येक ब्लॉक को दो आधार कार्ड बनवाने की किट मशीन दी गई थी। वर्तमान में ब्लॉक नगर में मशीनें ही नहीं है। बाकी के सात ब्लॉकों में से रखे दो आधार कार्ड बनवाने की किट को चलाने के लिए एक-एक ऑपरेटर की कमी है। सात बीआरसी पर ऑपरेटर ही नहीं है। वहां पद खाली होने से काम में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसके कारण बच्चों को आधार बनवाने में दिक्कत हो रही है। आधार न बनने से प्रदेश के 6 लाख 89 हजार 634 बच्चों के डीबीटी में आधार पेंडिंग हैं। मुरादाबाद जिले की बात करें तो यहां करीब दो हजार बच्चों के आधार पेंडिंग हैं। बच्चों के आधार पेंडिंग रहने से डीबीटी में मिलने वाला 1200 रुपये भी कई महीनों से अटके हुए हैं। इस कारण बच्चों को ड्रेस व जूते-मोजे नहीं मिल पाए हैं।

आधार बनवाने में सबसे कम आधार बनाने वाले फिसड्डी जिले

आधार बनाने में गाजियाबाद, हाथरस, अमरोहा, गौतमबुद्ध नगर तथा मेरठ सबसे फिसड्डी रहा है। इन जनपदों में 100 से भी कम आधार कार्ड बने हैं।

-----------

आधार कार्ड बनाने के काम में तेजी लाने के लिए निर्देशित किया गया है। सभी खंड शिक्षाधिकारियों से कहा गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर बच्चों का आधार बनवाएं। कहीं कोई दिक्कत आ रही है तो उसका समाधान कराएं।

विमलेश कुमार, बीएसए

----------------------

आधार की पेंच में फंस गई 1011 आवेदकों की वृद्धावस्था पेंशन

मुरादाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। आधार कार्ड बनने की सुस्ती और सुधारों के प्रति जिम्मेदारों की उदासीनता ने 1011 बुजुर्गों की पेंशन रोक दी है। समाज कल्याण विभाग में इस पेंच से 1219 लोगों की पेंशन रुक सकती थी, जिसे लेकर विभाग की ओर से पत्राचार किया गया। मंगलवार को इस वजह से विभाग की नई सूची तैयार हो गई। इस दौरान समाज कल्याण विभाग के तकादा का प्रभाव दिखा। 208 ऐसे आधारों में सुधार हुआ है। लेकिन अभी भी 1011 लोगों की पेंशन फंसी हुई है।

विभाग के आंकड़े बताते हैं कि भगतपुर टांडा 68, बिलारी 10, छजलैट 148, डिलारी 121, डींगरपुर 70, मुरादाबाद 10, मूढ़ापांड़े 395 और ठाकुरद्वारा ब्लॉक के 39 आवेदकों की पेंशन आवेदन को इसलिए स्वीकार नहीं किया जा सका है कि उसमें आधार के नंबर और पता आदि मैच नहीं कर रहे हैं। उधर, नगर क्षेत्र के अगवानपुर में 01, भोजपुर 16, बिलारी 01, ढकिया 06, कांठ 04, कुंदरकी 03, मुरादाबाद 105, पाकबड़ा 01, ठाकुरद्वारा 01 और उमरी कला के 03 आवेदन फंसे हुए हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार गौतम का कहना है कि विभाग की ओर से ऐसे आवेदनों को लेकर लोगों और जिम्मेदार एजेंसियों से संपर्क जारी है। उसका प्रभाव भी दिख रहा है। इस प्रयास से 208 लंबित आवेदनों को स्वीकार कर लिया गया है। आधार की कमी दुरुस्त करा ली गई है, लेकिन अभी भी 1011 प्रार्थना पत्र आधार की वजह से फंसे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें