एक हाथ में कुरान और दूसरे में विज्ञान ही मुसलमान की तरक्की का एकमात्र रास्ता :आरिफ
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन को जश्ने सर सैयद के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उनके जीवन पर विचार प्रस्तुत किए और सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं...
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान के जन्म को जश्ने सर सय्यद के रूप में मनाया गया। सामाजिक संस्था सर सैयद अहमद एजुकेशन सोशल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में नगर स्थित इमामुद्दीन तुर्की मेमोरियल इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन में गुरुवार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक महान समाज सुधारक शिक्षाविद सर सैयद अहमद खान के जन्मदिन के अवसर पर जश्ने सर सैयद के रूप में मनाया। कॉलेज की छात्र-छात्राओं ने उनके जीवन पर अपने विचार प्रकट की है। इस दौरान छात्राओं ने एएमयू का तराना गाकर हाल में बैठे लोगों को जोरदार ताली बजाने पर मजबूर कर दिया। स्नातक स्तर पर वर्ष 2023-24 में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथि के हाथों उपाधि एवं प्रमाण पत्र एवं सर सय्यद अवार्ड देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आरिफ पाशा एडवोकेट अपने संबोधन में कहा की अलीगढ़ यूनिवर्सिटी छात्रों को बेहतरीन तालीम के साथ तहजीब और तर्बियत देती है अलीगढ़ एक ऐसी दर्सगाह है जो शिक्षा के साथ साथ-साथ छात्रों को समाज के विभिन्न क्षेत्र में काम करने की शानदार सीख देती है। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आईटीएम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर मौहम्मद उजैर ने कहा कि सर सय्यद ने समाज में तालीमी बेदारी के लिए काम किया है उस वक्त में सर सय्यद के काम का विरोध एवं मुखालफत करने वाले लोगों की तादाद बेहद अधिक थी। खासकर लड़कियों की शिक्षा के लिए मुस्लिम समाज में सर सैयद का विरोध बेहद बढ़ रहा था लेकिन धीरे-धीरे यह बात लोगों को समझ में आ गई कि सर सैयद अहमद ने मुसलमान की तरक्की का जो रास्ता चुना है वह बेहद कारगर है। कार्यक्रम में किसान पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सैयद अंबर रजा ने भी अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये ।
एडवांस स्कूल के प्रधानाचार्य रियासतुल्ला ने कहा समाज से भी हर सनी ने भी अपने संबोधन में सर सैयद अहमद के मिशन को आगे बढ़ाने की बात की इस मौके जितेंद्र सिंह राठीज़अनीसुल हसन ,आसिफ हुसैन, अनीता कश्यप ,अरबाज अली, राजवीर सिंह, शाइस्ता परवीन, कमर अली रजवी,आसिफ हुसैन, आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।