Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCelebration of Kartik Purnima Deepdaan Ceremony Lights Up Ramganga River

रामगंगा नदी के विभिन्न घाटों पर किया दीपदान

Moradabad News - मुरादाबाद में गुरुवार की शाम रामगंगा के तट पर दीपों की रोशनी से जगमगाहट हुई। लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दीपदान किया। ब्रजघाट और अन्य घाटों पर भी लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 14 Nov 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद। गुरुवार की शाम रामगंगा के तट दीपों की रोशनी से जगमगाने लगे। यहां काफी लोगों ने पहुंचकर दीपदान किया। मान्यता है कि वर्ष भर यदि किसी के घर में किसी की मृत्यु होती है तो उनके परिजन अथवा उन्हें मुखाग्नि देने वाला व्यक्ति कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या को दीप प्रज्ज्वलित कर गंगा में प्रवाहित करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से दिवंगत की आत्मा को रोशनी मिल जाती है और वह अपने लोक को चले जाते हैं। बहुत लोग ब्रजघाट सहित अन्य पुण्य स्थान और घाट पर गए। शहर और आसपास के जो लोग किसी कारण से ब्रजघाट नहीं जा सके, उन्होंने यहीं पितरों को रोशनी देने के लिए यहीं दीपदान किया। कुछ लोग सामान लेकर सीएल गुप्ता आई इंस्टीट्यूट के पीछे पहुंचे और दीपदान किया। लालबाग और अटल घाट पर तो कुछ दीपदान सामान भी बेचते देखे गए। लोगों ने इनसे ही सामान खारीदा और पितरों से क्षमा याचना करते हुए दीप जलाकर चटाई पर रखकर रामगंगा में प्रवाहित कर दीपदान की औपचारिताएं पूरी कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें