पूर्व रक्षामंत्री की जयंती पर रखे विचार
Moradabad News - अमरपुरकाशी के मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर परिकर की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने उनके योगदानों पर प्रकाश डाला, जबकि...
अमरपुरकाशी के मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री और रक्षामंत्री स्व. मनोहर परिकर की जयंती पर उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने कहा कि वह विद्यार्थी जीवन से स्वयंसेवक रहे, गोवा राज्य के चार बार मुख्यमंत्री बने। अरुण जेटली के निधन के बाद भारत सरकार में रक्षामंत्री रहे। इस मौके पर नेहा, लक्ष्मी, निहारिका, निशा,पूर्वी, वंश, प्रशांत, मीनू, शिवानी, अंजलि, वैशाली, सोनी, किशन, गजेंद्र, नेतराम सिंह, आदि रहे। प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा ने कहा कि कॉलेज में विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण करने हेतु उन्होंने अपनी राज्यसभा सांसद निधि से 25 लाख रुपये दिए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।