निरीक्षण में गैरहाजिर मिले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा
Moradabad News - मुरादाबाद में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने सदर विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारियों की अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा गया। गंदगी और टूटे बाउण्ड्रीवॉल की समस्या सामने...
मुरादाबाद। मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने सोमवार को सदर विकास खंड का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) उपस्थित थे। सीडीओ की उपस्थिति पंजिका की जांच में ग्राम विकास अधिकारी रविराज सिंह, लेखा सहायक (मनरेगा) गौरव कुमार अनुपस्थित रहे। सीडीओ ने इन दोनों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिए। इस दौरान विकास खण्ड कार्यालय परिसर में गंदगी मिली। आवासीय परिसर स्थित पार्क की बाउण्ड्रीवॉल टूटी हुई पाई गई। सीडीओ ने आईजीआरएस जांच में पात्र पाये गये व्यक्तियों की सूची प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं जीरो पावर्टी के सर्वे में सम्मिलित करने के निर्देश दिये । मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पावर्टी लाइन के नीचे जीवन यापन करने वालों के स्तर में सुधार के प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे सदस्यों के सर्वे में गांव के लोगों से मदद ली जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।