Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCase of murder on Devar-Devrani in woman 39 s death

महिला की मौत में देवर-देवरानी पर हत्या का केस

Moradabad News - आम के छिलके को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी महिला की मौत हो गई थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मेहताब जहां के देवर और देवरानी के खिलाफ गैरइरादत हत्या का केस दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादTue, 14 July 2020 06:42 PM
share Share
Follow Us on

आम के छिलके को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट में हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र निवासी महिला की मौत हो गई थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मेहताब जहां के देवर और देवरानी के खिलाफ गैरइरादत हत्या का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी पप्पू की पत्नी मेहताब जहां (45) की शनिवार रात मारपीट के बाद मौत हो गई थी। इस मामले में बेटे ने मेहताब जहां के देवर बाबुद्दीन और देवरानी परवीन के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। दरअसल शनिवार मेहताब जहां के बच्चों ने डस्टबिन में आम के छिलके रख दिए थे। एक बंदर ने उन छिलकों को बिखेर दिया था। कुछ छिलके पड़ोस में रहने वाली देवरानी परवीन के घर में चले गए थे। इसी बात को लेकर मेहताब जहां का उसकी देवरानी परवीन से झगड़ा हुआ था। झगड़े में देवरानी और देवर ने मेहताब जहां की लाठी-डंडे से बुरी तरह पिटाई कर दी थी। गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया तो चोट लगने से मौत की पुष्टि हो गई।

इस संबंध में सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ला ने बताया कि मेहताब जहां के बेटे की तहरीर पर आरोपी बाबुद्दीन और उसकी पत्नी परवीन के खिलाफ हजरतनगर गढ़ी थाने में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें