तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल करने में मुकदमा
Moradabad News - बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में एक युवक द्वारा तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा...
बिलारी कोतवाली क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में एक युवक द्वारा तमंचा लहरा कर वीडियो वायरल करना भारी पड़ गया। इस मामले में तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है कि वीडियो कितना पुराना है।
बिलारी के गांव इब्राहिमपुर में गांव के शाकिब पुत्र जहांगीर का तमंचा लहराते हुए वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो को डीआईजी सहित उच्चाधिकारियों पर ट्वीट किया गया था। इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए रुस्तम नगर सहसपुर चौकी के प्रभारी दरोगा प्रवीण कुमार ने गांव के ही शाकिब पुत्र जहांगीर पर मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद में जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जांच के बाद ही पता लगेगा कि वीडियो कितने पुरानी है। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।