Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCareer Fair Organized at GIC Manpur Muzaffarpur to Promote Employment Awareness

जीवन में मिले अवसरों को न गंवाएं : बलबीर

जीआईसी मानपुर मुजफ्फरपुर में समग्र शिक्षा अभियान द्वारा पंख कार्यक्रम के तहत कॅरियर मेला आयोजित किया गया। विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में रोजगार के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSat, 23 Nov 2024 08:13 PM
share Share

जीआईसी मानपुर मुजफ्फरपुर में समग्र शिक्षा अभियान की ओर से आयोजित पंख कार्यक्रम में कॅरियर मेले का आयोजन किया गया। इसमें संस्कृत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा, तकनीकी, आईटीआई पॉलीटेक्निक, बैंकिंग, ब्यूटीशियन, स्वयंसेवी संस्था, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक, सेवायोजन कार्यालय से विभिन्न प्रतिनिधियों ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का आयोजन छात्र-छात्राओं में रोजगार के प्रति जागरुकता और भावी रोजगार चयन करने में मदद के उद्देश्य से किया गया था। मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि जीआईसी मूंढापांडे के प्रधानाचार्य बलवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि प्रीतम सिंह ने कहा कि हमें अपने जीवन में मिलने वाले अवसर को गंवाना नहीं चाहिए। रुचि के अनुसार एक क्षेत्र निर्धारित करके उसमें आगे बढ़ते जाना चाहिए। कार्यक्रम में संस्कृत शिक्षा विभाग से प्रीतम सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. अंशुमन गौड़, ब्यूटीशियन रेणुका चौधरी, स्वयंसेवी संगठन से रचना, रिटेल से ओमपाल सिंह, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी से योगेंद्र सिंह, पुलिस विभाग से दीपिका सिंह एवं दीपिका गुर्जर, आईटीआई से सतीश कालरा, सेवायोजन कार्यालय से उपेंद्र सिंह, संजय सिंह और मनोचिकित्सा क्षेत्र से रीना तोमर एवं अभिभावक सदस्य फूलजहां उपस्थिति रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीआईसी मानपुर की प्रधानाचार्य डॉ. श्वेता पूठिया ने की। इस मौके पर डॉ. चंद्रभान सिंह, पुलकित विश्नोई, अचल कुमार, नैयर आलम, प्रिया बंसल, ओमपाल सिंह, योगेंद्र सिंह, कृष्णपाल, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें