कटघर में चोरों ने व्यवसायी की कार उड़ाई, केस दर्ज
Moradabad News - कटघर के पीतलनगरी निवासी सुधांशु शर्मा ने पुलिस को तहरीर दी कि 7 सितंबर को उनकी स्विफ्ट डिजायर कार सीएफए स्कूल के पास चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हो गई है। पहले भी कटघर में एक कार चोरी हुई...
थाना कटघर के पीतलनगरी निवासी सुधांशु शर्मा ब्रास कारोबारी हैं। सुधांशु शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 7 सितंबर को करीब दस बजे उन्होंने अपनी कार (स्विफ्ट डिजायर) देहरी गांव गोविंदनगर में सीएफए स्कूल के पास लॉक करके खड़ी कर दी थी। अगले दिन वहां पहुंचे तो कार गायब थी। कार चोरी की घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान का प्रयास हो रहा है। बताते चलें कि इससे पहले कटघर के ही गोट गांव से चार अक्तूबर की रात चोरों ने घर के सामने से मोहम्मद दानिश की ब्रेजा कार चोरी कर ली थी। अभी पुलिस वह कार खोज भी नहीं सकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।