कार खड्डे में पलटी, चार घायल
Moradabad News - रविवार रात को ढकिया कमालपुरी रोड पर एक कार पलट गई, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल लोगों में महेश रावत, श्याम सिंह, नीरज और प्रकाश चौहान शामिल हैं। ड्राइवर की नींद की झपकी के कारण कार...

ठाकुरद्वारा। रविवार की देर रात ढकिया कमालपुरी रोड पर कार खड्ड में पलट जाने से चार लोग गंभीर घायल हो गए। जनपद नैनीताल के रामनगर के बसई निवासी महेश रावत 27 वर्ष पुत्र राजेश रावत, पीरू मदारा निवासी श्याम सिंह 48 पुत्र भगवान सिंह, जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर के लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी नीरज 35 पुत्र महावीर सिंह, अनाज मंडी काशीपुर निवासी प्रकाश चौहान पुत्र तेजपाल रविवार की रात लगभग 10:30 बजे कार से दिल्ली से चलकर घर लौट रहे थे। ढकिया कमालपुरी रोड पर कोतवाली क्षेत्र के काला झंडा के निकट चालक को नींद की झपकी आने पर वह नियंत्रण खो बैठा और कर गहरी खड्ड में पलट गई। चारों लोग गंभीर घायल हो गए जिन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।