Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsCar Accident Near Jim Corbett National Park Injures Four Tourists from Gurgaon

पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी कार,चार पर्यटक घायल

Moradabad News - गुरुवार को गुड़गांव के चार पर्यटक जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जा रहे थे, जब उनकी कार करनपुर रतुपुरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर पलट गई। इस हादसे में सभी चार पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 13 Feb 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलटी कार,चार पर्यटक घायल

कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परमपुर के निकट करनपुर रतुपुरा मार्ग पर करनपुर की ओर से आ रही कार गुरुवार पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई, जिसमें जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क जा रहे गुड़गांव के चार पर्यटक घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उनको गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। गुड़गांव निवासी चार पर्यटक अपनी कार में सवार होकर उत्तराखंड जनपद नैनीताल के रामनगर कोतवाली क्षेत्र के जिम कॉर्बेट पार्क जा रहे थे। गुरुवार तड़के 4:00 बजे जैसे ही कार करनपुर रतुपुरा मार्ग पर कोतवाली क्षेत्र के गांव सरकड़ा परम के निकट पहुंची,तो अचानक कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से टकराकर गड्ढे में पलट गई, जिससे कार में सवार गुड़गांव निवासी चारों पर्यटक.प्रीतम पुत्र रामकिशन, मनीष पुत्र मुन्नालाल ,अमर सिंह पुत्र विनोद, सरोज पुत्र रामकिशन गंभीर घायल हो गए। पर्यटकों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।

------------------------------

चालक को झपकी आना बनी हादसे की अहम वजह

ठाकुरद्वारा। गुड़गांव से जिम कार्बेट पार्क गए पर्यटकों की कार एकाएक बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े से टकराकर गड्ढे में पलट गई। हादसे की वजह चार को नींद की झपकी आना रही, जिसकी वजह से पर्यटकों की जान पर बन आई। घायल सभी पर्यटकों को हालत गंभीर होने की वजह से सभी को बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर करा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें