Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मुरादाबादCane Development Committee Meeting Held in Bilari Legal Advisor Appointed

अधिवक्ता आफाक बने गन्ना समिति के विधिक सलाहकार

बिलारी की गन्ना समिति में गन्ना विकास समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें किसानों के उत्थान पर चर्चा की गई। आफाक हुसैन एडवोकेट को लगातार तीसरी बार गन्ना विकास समिति का विधिक सलाहकार बनाया गया। बैठक में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 22 Nov 2024 08:33 PM
share Share

बिलारी की गन्ना समिति में गन्ना विकास समिति की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें अनेकों मुद्दों के अलावा किसानों के उत्थान के लिए भी चर्चा की गई। वहीं तहसील बार एसोसिएशन बिलारी के छह बार अध्यक्ष रह चुके आफाक हुसैन एडवोकेट को लगातार तीसरी बार सहकारी गन्ना विकास समिति बिलारी के संचालक बोर्ड का विधिक सलाहकार बनाया गया है। शुक्रवार सुबह गन्ना समिति बिलारी सभागार में समिति के नवनिर्वाचित संचालक बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति के सचिव आरके पाठक ने आय और खर्च का ब्योरा पेश किया। समिति के सभापति चौधरी विजयपाल सिंह ने प्रस्ताव रखा कि गन्ना समिति का किसानों पर जो बकाया है उसे किसान केवल मूलधन के हिसाब से जमा करेंगे कोई भी ब्याज नहीं लिया जाएगा। बैठक में बिलारी तहसील में 37 वर्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता आफाक हुसैन ने गन्ना समिति का विधिक सलाहकार बनने के लिए अपना आवेदन पेश किया गया। समिति के संचालक बोर्ड ने सर्वसम्मति से उन्हें विधिक सलाहकार बनने का फैसला लिया। वह गन्ना समिति के दो संचालक बोर्ड के कार्यकाल में भी आफाक हुसैन एडवोकेट समिति के विधिक सलाहकार रहे हैं। वह नगर पालिका परिषद बिलारी और जिला सहकारी बैंक बिलारी के अलावा कई अन्य शैक्षिक संस्थानों के भी विधिक सलाहकार की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। आफाक हुसैन के पिता हाजी लियाकत हुसैन गन्ना समिति बिलारी के इब्राहिमपुर क्षेत्र से निर्विरोध डेलीगेट निर्वाचित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें