सीमा पर प्रवेश नहीं मिलने से बसों का संचालन ठप
Moradabad News - उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अनलॉक- 1 के पांचवें दिन भी वाहनों की एंट्री बैन रही। जिसके चलते मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। शुक्रवार को बैरियर पर प्रवासी लोग...
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सीमा पर अनलॉक- 1 के पांचवें दिन भी वाहनों की एंट्री बैन रही। जिसके चलते मुरादाबाद-काशीपुर हाईवे पर बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। शुक्रवार को बैरियर पर प्रवासी लोग घंटों धूप और बारिश में खड़े रहे। बाद में पुलिस के पास नहीं देने पर उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। उत्तराखंड और यूपी की सीमा पर बिना पास आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित है। शुक्रवार से उत्तराखंड सरकार देहरादून की वेबसाइट पर पंजीकरण करने वालों को पास जारी करना शुरू किया है। इसके बावजूद उत्तराखंड सीमा पर केवल जरूरी सेवाओं के वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
जिसके चलते ठाकुरद्वारा से काशीपुर और ठाकुरद्वारा से जसपुर के बीच बसों का संचालन शुरू नहीं हो सका है। जबकि उत्तरप्रदेश के सभी बैरियर खोल कर आवाजाही से प्रतिबंध पूरी तरह खत्म कर दिया गया है एसपीओ ने उठाई मानदेय की मांग ठाकुरद्वारा। उत्तराखण्ड पुलिस ने राज्य सीमा पर निगरानी के लिए ग्रामीण युवकों को एसपीओ बना कर राज्य सीमा पर लोगों की आवाजाही पर रोकने में लगाया है। शुक्रवार को एसपीओ राजेश ने बताया कि वे जान जोखिम में डालकर सीमा की निगरानी कर रहे हैं। इस दौरान कई बार उनपर हमले भी हो चुके हैं। इसलिए अब सरकार को उन्हें मानदेय देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।