Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBus Service from Muradabad to Jaipur Halted Due to Lack of Passengers

यात्रियों की कमी के चलते बंद कर दी गई राजस्थान की सेवा

Moradabad News - यात्रियों की कमी के कारण मुरादाबाद से जयपुर के लिए शुरू की गई बस सेवा बंद कर दी गई है। यह सेवा दो साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन केवल छह महीने तक चल सकी। राजस्थान डिपो में समय तालमेल की कमी और यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 9 Jan 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on

यात्रियों की कमी की वजह से मुरादाबाद से जयपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा बंद कर दी गई। राजस्थान के लिए यह सेवा दो साल पहले मुरादाबाद डिपो से राजस्थान के जयपुर स्टेशन के लिए शुरू हुई थी। एक ट्रिप के लिए दो बसें आवंटित की गईं थी। एक बस का संचालन सुबह मुरादाबाद डिपो से होता था, जबकि दूसरी बस इसी समय पर सुबह जयपुर से रवाना होती थी। लेकिन यह सिलसिला मात्र छह माह तक की चल सका। यात्रियों के अभाव और राजस्थान डिपो में टाइमिंग को लेकर तालमेल न बैठने पर सेवा को बंद कर दिया।

राज्य परिवहन निगम प्रबंधन में यूपी से हरियाणा में भी सेवा का ऐलान किया था। परिक्षेत्र की प्रबंधक ममता सिंह कहती हैं कि इस बालाजी के लिए सेवा शुरू करने का विचार है, इसके लिए संबंधित डिपो से बातचीत चल रही है। डिपो के एआएम से समन्वय के बाद यह सेवा शुरू की जानी है। लेकिन अभी इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। आरएम कहती हैं कि मुरादाबाद परिक्षेत्र को हाल के आठ महीने में 280 बसें मिलीं हैं। 50 और बसों का आवंटन हुआ है, इन्हें दिल्ली एनसीआर की सेवा में इस्तेमाल किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें