यात्रियों की कमी के चलते बंद कर दी गई राजस्थान की सेवा
Moradabad News - यात्रियों की कमी के कारण मुरादाबाद से जयपुर के लिए शुरू की गई बस सेवा बंद कर दी गई है। यह सेवा दो साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन केवल छह महीने तक चल सकी। राजस्थान डिपो में समय तालमेल की कमी और यात्रियों...
यात्रियों की कमी की वजह से मुरादाबाद से जयपुर के लिए शुरू हुई बस सेवा बंद कर दी गई। राजस्थान के लिए यह सेवा दो साल पहले मुरादाबाद डिपो से राजस्थान के जयपुर स्टेशन के लिए शुरू हुई थी। एक ट्रिप के लिए दो बसें आवंटित की गईं थी। एक बस का संचालन सुबह मुरादाबाद डिपो से होता था, जबकि दूसरी बस इसी समय पर सुबह जयपुर से रवाना होती थी। लेकिन यह सिलसिला मात्र छह माह तक की चल सका। यात्रियों के अभाव और राजस्थान डिपो में टाइमिंग को लेकर तालमेल न बैठने पर सेवा को बंद कर दिया।
राज्य परिवहन निगम प्रबंधन में यूपी से हरियाणा में भी सेवा का ऐलान किया था। परिक्षेत्र की प्रबंधक ममता सिंह कहती हैं कि इस बालाजी के लिए सेवा शुरू करने का विचार है, इसके लिए संबंधित डिपो से बातचीत चल रही है। डिपो के एआएम से समन्वय के बाद यह सेवा शुरू की जानी है। लेकिन अभी इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। आरएम कहती हैं कि मुरादाबाद परिक्षेत्र को हाल के आठ महीने में 280 बसें मिलीं हैं। 50 और बसों का आवंटन हुआ है, इन्हें दिल्ली एनसीआर की सेवा में इस्तेमाल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।