पेड़ से टकराई निजी बस, 20 से ज्यादा यात्री घायल
Moradabad News - सोमवार रात एक निजी बस मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर चक बेगमपुर के पास पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री सवार थे, जिसमें से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने घायल महिलाओं को उपचार के...

सोमवार की देर रात को एक निजी बस मुरादाबाद-रामनगर हाईवे पर चक बेगमपुर के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें बैठी सवारियों में चीख पुकार मचाने लगी। बस में 20 से ज्यादा यात्री थे। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल महिलाओं को उपचार के लिए मुरादाबाद भेजा है। रामपुर निवासी गजेंद्र सिंह की पत्नी सरोज किसी काम से जयपुर गई थी। वापस वह अपने घर रामपुर जा रही थी, जैसे ही बस चक बेगमपुर के पास पहुंची तो बस नियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें सरोज गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आधा दर्जन यात्री भी मामूली सी रूप से घायल हो गए थे, जिनको पास के ही अस्पताल में इलाज कराकर घर भेज दिया गया, लेकिन सरोज की हालत गंभीर बनी हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।