स्कूल बस का स्टेरिंग फेल, हादसा टला, सुरजन नगर में लगा घंटों जाम
Moradabad News - शनिवार सुबह, ऊधम सिंह नगर के जसपुर में रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बस का स्टेरिंग फेल हो गया। बस ने सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढेर से टकराकर रुक गई, वरना यह खाई में गिर सकती...
सुरजन नगर। शनिवार की सुबह को ऊधम सिंह नगर के जसपुर में स्थित रामलाल सिंह चौहान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की बस सुरजन नगर के पास जयनगर से बच्चों को लेने के लिए आई थी। बच्चों को लेकर ड्राइवर ने वापस जयपुर के लिए बस को घुमाया तो उसका स्टेरिंग फेल हो गया। बस की गति धीमी थी लेकिन फिर भी सड़क के किनारे पड़े कूड़े के ढेर से टकराकर रुक गई, अगर यहां पर कूड़े का देर नहीं होता तब बस चलते हुए सीधी खाई में गिरती तथा बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे से बच्चों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दौड़कर बस से बच्चों को उतारा। मार्ग पर बस के आड़े खड़े होने से जाम भी लग गया। प्राइवेट बसों के मुंशी एवं कंडक्टर, ड्राइवरों ने मिलजुल कर घंटों की मशक्कत के बाद यहां पर हाईवे के बीच बंद पड़ी बस को हटवाया। उसके बाद धीरे-धीरे जाम खुला और वाहनों का आवागमन शुरू हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।