ताले तोड़कर उड़ाए लाखों के जेवर और नगदी
Moradabad News - मुरादाबाद के गांव मुस्तफाबाद में मंगलवार रात चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों रुपए के कीमती जेवर और नकदी चुरा ली। मकान मालिक मनोज जब बाहर गए थे, तब चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया। पड़ोसियों की सूचना पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 4 Dec 2024 05:55 PM
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र के गांव मुस्तफाबाद में मंगलवार रात चोरों ने घर के ताले तोड़कर कीमती जेवर व लाखों रुपए की नकदी साफ कर दी। मकान मालिक को बुधवार की सुबह घटना की जानकारी हुई। चोरों ने मनोज की मकान में तब घटना को अंजाम दिया, जब वह जरूरी काम से बाहर गए हुए थे। पड़ोसियों की सूचना पर घर पहुंचे मनोज ने देखा तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण और पचास हजार रुपए गायब थे। मनोज ने क्षेत्र की चौकी में तहरीर देकर चोरों पर कार्रवाई की मांग की है। इंस्पेक्टर कटघर ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।