रिटायर्ड राजस्वकर्मी के घर से चोरों ने नकदी-जेवर उड़ाये
मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने एक घर का ताला तोड़कर नकदी और जेवर चुरा लिए। गृहस्वामी शादी समारोह में शामिल होने राजस्थान गए थे। घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसमें दो युवक तड़के घर में...
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में चोरों ने मकान का ताला तोड़कर नकदी और जेवर पार कर दिया। वारदात के समय गृहस्वामी परिवार के सदस्यों के साथ राजस्थान में शादी समारोह में शामिल होने गये थे। घटना के दौरान मकान का ताला तोड़ते समय दो युवक सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गए। मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र की पीतल बस्ती स्थित दयानंद कॉलोनी निवासी नरेश कुमार राजस्व विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद से रिटायर्ड हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 15 नवंबर को वह परिवार के साथ अपने भाई की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए राजस्थान के अलवर जिले में गए थे। दो दिन बाद 17 नवंबर को सुबह 10:30 बजे मोहल्ले में रहने वाले राहुल रस्तोगी ने कॉल करके बताया कि उनके घर का ताला टूटा पड़ा है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर मकान की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई।
जिसमें गेट पर ताला लगा मिला। उसी दिन शाम के समय नरेश कुमार वापस आए और घर में सामान चेक किया। पीड़ित के अनुसार चोर उनकी पत्नी और बेटा-बेटी की आलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के कीमती जेवर और घर में रखी हजारों रुपये की नकदी समेट कर ले गए। पड़ोस में रहने वाले डॉ.राजवीर सिंह के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की तो 17 नवंबर को तड़के करीब चार बजे दो युवक नरेश कुमार के घर के मेन गेट का ताला तोड़ कर घर में घुसते हुए नजर आए हैं।
एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी है। जल्द ही वारदात का खुलासा किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।