Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBuddha Purnima Celebrated with Enthusiasm by Dr Ambedkar Memorial Committee in UP

बुद्ध पुर्णिमा पर वक्ताओं ने व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

Moradabad News - डॉ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उप्र ने बुद्ध पुर्णिमा को धूमधाम से मनाया। काजी का सराय में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बुद्ध के विचारों को अपनाने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूप...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 12 May 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
बुद्ध पुर्णिमा पर वक्ताओं ने व्यक्तित्व पर डाला प्रकाश

डॉ. अंबेडकर मेमोरियल कमेटी उप्र द्वारा बुद्ध पुर्णिमा सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। प्रांतीय कार्यालय काजी का सराय में विचार गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बुद्ध के विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने अपने-अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती तथा संचालन प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने किया। प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा गौतम बुद्ध का मूल नाम सिद्धार्थ था। प्रांतीय महामंत्री बंश बहादुर ने कहा, त्याग और तप को समर्पित उनका जीवन विश्व समुदाय को करुणा और शांति के लिए प्रेरित करता रहेगा। प्रांतीय अध्यक्ष रूप सिंह भारती अध्यक्षता की।

इस दौरान रामचंद्र सागर, वीरेश कुमार गौतम, आरपी सिंह, बीआर सागर, एके निमेष, बृजनंदन, राजेश सागर, राजपाल, हरिओम सागर, डॉ. कैलाश कुमार, भावना सागर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें