Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBSP Celebrates Mayawati s Birthday as Public Welfare Day in Thakurdwara

बसपाइयों ने हर्षोल्लास से मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन

Moradabad News - ठाकुरद्वारा में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया गया। जिला सचिव डॉ. रामपाल गौतम ने कहा कि मायावती के प्रयासों से भारत में सामाजिक परिवर्तन आया और उन्होंने बहुजन समाज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादWed, 15 Jan 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरद्वारा। बुधवार को नगर के काशीपुर चुंगी स्थित आंबेडकर पार्क में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन (जनकल्याणकारी दिवस) दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया। सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव डॉ. रामपाल गौतम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कठिन परिश्रम की बदौलत भारत में सामाजिक परिवर्तन को मूर्तरूप मिला और अपनी चार बार की सरकार में बहुजन समाज के साथ-साथ सर्व समाज के कल्याण के लिए बहुजन हिताय - बहुजन सुखाय का नारा देकर समाज के हर एक तबके को न्याय दिलाने का काम किया।

बैठक में पूर्व पालिका सदस्य लोकमन सिंह,विधानसभा प्रभारी अर्जुन चेतन, महासचिव भूपेंद्र पाल, नगर महासचिव गौतम सिंह सागर, कोषाध्यक्ष ईश्वर सिंह सागर,सेक्टर अध्यक्ष होरी सिंह,शिव किशोर सिंह, जयपाल सिंह ,अमित कुमार, अजय सागर, हीरालाल सिंह, अमन, प्रदीप सागर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें