Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrutal Murder of Woman in Broad Daylight Shocks Kanth Village

कांठ के दरियापुर गांव में महिला की गला रेतकर हत्या

Moradabad News - कांठ थाना क्षेत्र के गांव दरियापुर में दिनदहाड़े एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी देवरानी बेहोशी की हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादMon, 14 Oct 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

कांठ थाना क्षेत्र के रामगंगा नदी किनारे स्थित गांव दरियापुर में सोमवार को दिनदहाड़े जेठानी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी देवरानी घर में बेहोशी की हालत में मिली, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से जांच पड़ताल कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरियापुर निवासी किसान हरपाल सिंह के तीन बेटे राहुल, सौरभ और गौरव हैं। सोमवार सुबह हरपाल सिंह बेटे राहुल, सौरव और गौरव के साथ खेत पर चले गए थे। उस समय राहुल की बड़ी बेटी स्कूल और दूसरी बेटी गांव में खेलने गई थी। घर में राहुल की पत्नी सीमा और उसकी देवरानी सुधा पत्नी सौरभ के साथ ही राहुल का आठ माह का बेटा रुद्र था। बताया गया कि देवरानी-जेठानी दोनों अपने-अपने कमरे में चली गई थीं। सुबह करीब 11 बजे सुधा अपनी जेठानी सीमा के कमरे में गई तो सीमा खून से लथपथ फर्श पर पड़ी थी। उसका गला किसी धारदार हथियार से रेता गया था। सीमा के शरीर पर भूसा भी चिपका था। जेठानी सीमा की हालत देख सुधा की चीख निकल गई और वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। चीख सुनकर आस पड़ोस के लोग पहुंचे और खेत पर गए परिवार वालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने सुधा को अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को हत्या की सूचना दी। हत्या की सूचना मिलते ही सीओ कांठ अपेक्षा निंबाडिया कांठ थाने के अपराध निरीक्षक जयदेव सिंह, एसएसआई सुभाष चंद्र धनकड़ को लेकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गईं। वहीं से सीओ ने घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। बाद में फॉरेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया। टीम ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करके साक्ष्य संकलन करने के साथ ही खून और मिट्टी के नमूने लिए। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की है यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वारदात के खुलासे के लिए एसएसपी सतपाल अंतिल ने पुलिस की तीन टीमों का गठन किया है।

एसएसपी और एसपी देहात भी घटना स्थल पर पहुंचे

कांठ। दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या की सूचना के बाद एसएसपी सतपाल अंतिल और एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। वहां बारीकी से क्राइम सीन का निरीक्षण करने के बाद अधिकारियों ने परिजनों से बातचीत कर जनकारी ली। इस दौरान परिवार के लोगों ने किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमला किए जाने का आरोप लगाया। डॉग स्क्वायड बुलाकर भी घटना स्थल पर जांच पड़ताल कराई गई। मामले में निरीक्षण के बाद एसएसपी ने कांठ पुलिस को हर एंगल से जांच कर जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया।

तीन मासूम बच्चों से छिन गया मां का प्यार

मुरादाबाद। हत्याकांड की शिकार हुई सीमा पत्नी राहुल के दो बेटी और एक बेटा हैं। जिस समय हत्या हुई उस समय बड़ी बेटी रितिका स्कूल गई थी। जबकि छोटी बेटी चकोर गांव में खेलने निकल गई थी। मां के साथ आठ माह का मासूम बेटा रुद्र था। हत्याकांड के बाद मासूम रुद्र वहीं पास में फर्श पर रोते हुए मिला।

...तो घर में ही छिपा है हत्या का राज!

मुरादाबाद। कांठ के गांव दरियापुर में जिस तरह से दिनहदाड़े सुधा की गला रेतकर हत्या की गई है उससे पुलिस भी हैरान हैं। परिजन आरोप लगा रहे हैं कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर धारदार हथियार से हमला किया है। हालांकि जब पुलिस ने आसपास के लोगों से बातचीत की तो ऐसा कोई व्यक्ति नहीं मिला, जो किसी को हरपाल सिंह के घर की ओर जाते-जाते देखा हो। सभी ने कहा कि उन्होंने किसी को आते-जाते नहीं देखा है। यहां सबसे बड़ा सवाल यही है कि जब किसी को आते-जाते नहीं देखा तो हमला करके हत्या किसने की। ऐसे में माना जा रहा है कि सुधा की हत्या का राज उसके घर या आसपास ही छिपा है। पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पारिवारिक सदस्यों और करीबियों की भी कुंडली खंगाली जा रही है।

वर्जन....

कांठ के गांव दरियापुर में महिला का खून से लथपथ शव उसके ही घर में मिला है। प्रथम दृष्टया गला रेत कर हत्या करने का मामला प्रतीत हो रहा है। फारेंसिक विभाग की फील्ड यूनिट से निरीक्षण कराने के बाद शव पोस्टमार्टम को भिजवाया है। पुलिस की तीन टीमों को लगाया है, जो हर एंगल से जांच कर रही हैं। जल्द ही आरोपी का पता लगाकर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

-सतपाल अंतिल, एसएसपी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें