कुंदरकी में दवाई लेकर आ रहे देवर-भाभी को सरेआम पीटा
Moradabad News - कोतवाली बिलारी के मोहल्ला अंसारीआन निवासी महसर जहां पत्नी सरताज़ अंसारी अपने साथ हुई हाथापाई व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुंदरकी थाने में तहरीर...
कोतवाली बिलारी के मोहल्ला अंसारीआन निवासी महसर जहां पत्नी सरताज़ अंसारी अपने साथ हुई हाथापाई व दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कुंदरकी थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की हैं।
पीड़िता महिला द्वारा दी तहरीर में लिखा है कि महिला बाइक पर सवार होकर अपने देवर शाहनबाज के साथ दवाई लेने मुरादाबाद गए थे। वापस आते वक्त अपने मायके सैफनी जा रही थी तभी देर शाम को कुंदरकी थाना क्षेत्र के गांव बगरौआ में पहुंचे तो सैफनी की तरफ से आ रही ई-रिक्शा में बैठे रिश्तेदार आशिक व काशिफ ने बाइक को हाथ देकर रोक लिया। आरोप है कि दोनो ने बेबुनियाद आरोप लगाते वे गालियां देनी शुरू कर दी। जिसका विरोध किया तो दुर्व्यवहार कर हाथपाई पर उतारू हो गए। मारपीट कर डाली शोर-शराबा होने पर ग्रामीण इकठा हो गए मौका देख दोनों फरार हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।