प्रेम प्रसंग के शक में युवक को बेरहमी से पीटा, पांच पर केस
Moradabad News - कटघर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में एक युवक पर हमला किया गया। युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा और झूठा आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने पांच...

कटघर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर रामपुर के युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। उसे डरा धमका कर मनमाफिक वीडियो बना ली और झूठा आरोप लगाते हुए उसे पुलिस को सौंप दिया। युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में युवक की मां की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों पर केस दर्ज किया है। जिसमें दो आपस में सगे भाई हैं। रामपुर सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अजीतपुर निवासी सविता सैनी ने कटघर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका बेटा अमन सैनी बीते 5 मई को गुलाबबाड़ी में अपनी रिश्तेदारी में गया था।
आरोप लगाया कि वहां से दोपहर करीब गुलाबबाड़ी निवासी दिशांत, अपने भाई विशाल, साथी आकाश, अभिषेक और जितेंद्र आदि के साथ अमन को अपने घर ले गया। वहां आरोपियों ने अमन सैनी को लाठी-डंडे से बुरी तरह पीट। बाद में काले रंग की स्कार्पियों में डालकर उसे हर्बल पार्क की ओर ले गए और वहां भी उसके साथ मारपीट की। बाद में पुलिस बुलाकर अमन पर झूठा आरोप लगाते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप लगाया कि आरोपी दिशांत ने रंजिश के चलते यह वारदात की है। उसे शक था कि उसकी बहन का अमन से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इसके लिए उसने पूर्व में जान से मारने की धमकी दी थी। उसी रंजिश में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।