Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBride Subjected to Dowry Harassment and Assault Divorced After Demands Unmet

देवर ने किया दुष्कर्म की कोशिश, पति ने दिया तीन तलाक

Moradabad News - - पीड़िता की शिकायत पर पति, देवर समेत 5 ससुरालियों पर केस दर्ज - कटघर

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 16 Feb 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
देवर ने किया दुष्कर्म की कोशिश, पति ने दिया तीन तलाक

दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता को प्रताड़ित किया। देवर ने उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की। शिकायत पर पति और ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने तीन तलाक दे दिया। शिकायत पर पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालियों पर केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका निकाह 25 सितंबर 2023 को मैनाठेर थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक से हुआ था। ससुराली दहेज की मांग के साथ उत्पीड़न करने लगे। इसी बीच एक बच्चे को जन्म दिया, जिसकी दो दिन बाद मौत हो गई। पीड़िता के अनुसार बाद में ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पिता ने एक पंचायत बुलाई तो आरोपी ससुराल वाले साथ लेकर गए। 30 दिसंबर 2024 को पति, ससुर, जेठ, जेठानी और देवर ने मिलकर उसे पीटा। बाद में तीन तलाक दे दी। एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपी पति, देवर, ससुर, जेठ और जेठानी के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट, छेड़छाड़ और तीन तलाक का केस दर्ज किया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें