महाकुंभ में श्रद्धालुओं की लाइफ लाइन बनी मुरादाबाद की पीएसी
Moradabad News - प्रयागराज महाकुंभ में मुरादाबाद के 23वीं वाहिनी पीएसी जवानों ने ड्यूटी के दौरान कई श्रद्धालुओं को डूबने से बचाया। एक रेस्क्यू ऑपरेशन में तीन जवानों ने एक मां और उसकी बेटी को गंगा नदी से बचाया। उनके...
आस्था के सबसे बड़े जमावड़ा प्रयागराज महाकुंभ में मुरादाबाद के पीएसी जवान श्रद्धालुओं की लाइफ लाइन बने हैं। महाकुंभ में जलपुलिस के रूप में ड्यूटी दे रहे 23वीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद के जवानों ने कइयों को डूबने से बचाया। यहीं के तीन जवान अपनी जान पर खेल कर दिल्ली निवासी मां-बेटी को बचाया, तो नम आंखों से उन्होंने पीएसी का आभार जताया। प्रयागराज में सुरक्षित कुंभ के लिए शासन-प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस इंतजाम में मुरादाबाद का भी बड़ा सहयोग है। दरअसल मुरादाबाद में स्थित 23वीं वाहिनी पीएसी के जवान प्रयागराज महाकुंभ में जलपुलिस के रूप में ड्यूटी दे रहे हैं। 23वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट अमित कुमार के निर्देशन में पीएसी फ्लड यूनिट के 100 जवानों का एक दल कुंभ क्षेत्र में कैंप किए हुए है। इस टीम के जवान संगम, यमुना और गंगा नदी में लगातार पेट्रोलिंग कर राहत और बचाव ड्यूटी दे रहे हैं। अभी 13 और 14 जनवरी को पौष पूर्णिमा और मकरसंक्रांति का जो प्रमुख स्थान पर्व संपन्न हुआ है उसमें भी मुरादाबाद के पीएसी जवानों ने उत्साह के साथ दिन-रात ड्यूटी करते हुए करीब 100 लोगों को डूबने से बचाया। बताया गया कि पीएसी फ्लड यूनिट का जो दल मुरादाबाद गया है उसका नेतृत्व दलनायक अमित कुमार कर रहे हैं। उनके साथ ही पीएसी के कई तैराक लगातार लोगों के लिए मददगार साबित हो रहे हैं। यह टीम लोगों को डूबने से बचाने के साथ ही लगातार श्रद्धालुओं को जागरुक भी कर रही है ताकि वो गहरे पानी में न जाएं।
तीन जवानों ने जान की बाजी लगाकर मां-बेटी को बचाया
मुरादाबाद। महाकुंभ में ड़्यूटी दे रही 23वीं वाहिनी पीएसी की टीम ने एक ऐसा रेस्क्यू ऑपरेशन किया, जिससे चारों ओर उसकी वाहवाही हो रही है। 23वीं वाहिनी पीएसी कमांडेंट अमित कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 11 जनवरी को शाम करीब 5:10 बजे महाकुंभ मेला क्षेत्र के पांटून पुल नंबर 24 से आठ साल की एक बच्ची गंगा नदी में गिर गई। बेटी को बचाने के लिए उसकी 32 वर्षीय मां और 13 वर्षीय भाई भी पूल से नदी में कूद गया। तीनों पानी में बहने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मेला क्षेत्र में फाफामऊ घाट पर तैनात 23वीं वाहिनी पीएसी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम में शामिल मुख्य आरक्षी जितेंद्र सिंह राणा, आरक्षी आकिल अंसारी और आरक्षी कृष्ण कुमार अपनी जान की परवाह किए बिना पानी में कूद गए। तीनों ने काफी मशक्कत करके महिला, उसकी बेटी और बेटे को डूबने से बचा कर बीच नदी से बाहर निकाला। सकुशल बाहर आने के बाद महिला की आंखे भर आई। उसने आंसुओं के बीच पीएसी जवानों का आभार जताया। वहां मौजूद लोगों ने भी पीएसी जवानों के इस साहसिक रेस्क्यू ऑपरेशन की प्रशंसा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।