Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsBrahma Kumaris Center Celebrates 16th Foundation Day with Meditation and Youth Engagement

धूमधाम से मनाया गया बृहमाकुमारीज सेंटर का स्थापना दिवस

Moradabad News - ब्रह्माकुमारीज शिव दर्शन भवन नया मुरादाबाद का स्थापना दिवस रविवार को मनाया गया। इस अवसर पर बाबा की मुरली सुनाई गई और आशा दीदी ने युवाओं को ध्यान और योग का महत्व बताया। कार्यक्रम में युवाओं की दौड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादSun, 12 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on

ब्रह्माकुमारीज शिव दर्शन भवन नया मुरादाबाद सेंटर का स्थापना दिवस रविवार को हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम बाबा की मुरली सुनाई गयी। इसके बाद ब्रह्माकुमारीज बहन-भाइयों को संबोधित करते हुए मेरठ जोन प्रभारी आशा दीदी ने कहा कि इस सेंटर की स्थापना 12 जनवरी 2009 को हुई थी, जिसे आज 16 वर्ष हो चुके हैं। इस सेंटर पर निरंतर मेडीटेशन कराया जा रहा है। उन्होंने युवा वर्ग से उमंग एवं उत्साह से जीवन यापन करने का आह्वान किया। मुरली का संदर्भ लेते हुए कहा कि अपने मन को एकाग्र कर एकाग्रता की शक्ति द्वारा फरिश्ता स्थिति का अनुभव करें। कार्यक्रम में उपस्थित कनिष्क मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद का स्मरण कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में ध्यान एवं योग साधना ही जीवन को सफल बना सकती है। इस अवसर पर यूथ रेस को आशा दीदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जो हर्बल पार्क पर समाप्त हुई। रेस में बीके लक्षमी, शिप्रा, युवराज, शिवम, यशकांत विजेता रहे जिन्हें आशा दीदी ने पुरस्कृत किया। अंत में सभी को बाबा का भोग वितरित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें